पतलून और लुंगी में
छिड़ गई है आज जंग।
कौन है किसका वेश,
कौन सजे किसके अंग?
बिरियानी का चावल भी
गुस्से में बहुत आज।
मुर्गा तो है मुसलमान,
नहीं रहना अब उसके साथ।
चंदन का लेप माथे पर
या इस्तेमाल इत्र का।
खुशबू फैलाता दोनों ही
बदन हो चाहे कोई सा।
इंसान ने इंसान के बीच
बनाई है आज दीवार।
बांट दिया है मां का प्यार
और अम्मि का दुलार।
काबा पत्थर, शिवलिंग पत्थर
पत्थर कि ताकत करता है दंग।
खुद तो रहता मूक बधिर
पर इंसानों में छिड़वाता है जंग।
Like this:
Like Loading...
Related
Author: gdutta17
Born in the year 1968, my childhood was spent amidst the beautiful scenic landscape of a small town in India, Ranchi. Though an engineer by qualification, reading, writing and cooking are my passions. Another thing that I am passionate about is my country, India. As they say, a lifetime is probably not enough to explore the whole of India. Currently based in Kolkata, I can be reached at gdutta17@gmail.com.
View all posts by gdutta17